Water Cycle in Hindi जल चक्र The Odd Git , Public domain, via Wikimedia Commons सूर्य की ऊर्जा के कारण सागर , महासागर , नदी , झील आदि का जल जलवाष्प में परिवर्तित होता है और वर्षा के जरिए पृथ्वी की सतह पर वापस आता है और पुनः नदियों द्वारा महासागरों में पहुँचाया जाता है जिसे जल चक्र कहा जाता है। वाष्पीकरण (Evaporation) : समुद्र , झीलों , नदियों आदि से पानी का वाष्पीकरण होता है। वाष्पोत्सर्जन (Transpiration) : पौधों के पत्तियों से पानी को बाहर निकलना वाष्पोत्सर्जन कहलाता है । संघनन (Condensation) : वह प्रक्रिया जिसके द्वारा जल वाष्प को वापस द्रव में परिवर्तित किया जाता है , संघनन कहलाता है। वायुमंडल में जल बादलों के रूप में संघनित होता है। वर्षण (Precipitation) : जल को वर्षा , बर्फ या ओले के रूप में पृथ्वी को वापस लौटना वर्षण कहलाता है। अंतःस्यंदन (Infiltration) : जिस प्रक्रिया से पानी को जमीन में अवशोषित किया जाता है उसे अंतःस्यंदन क...
static gk for competitive exams in Hindi include general science and general knowledge, Indian Scientists Contribution Science Technology, Atmosphere Layers, Carbon Cycle, Circulatory Systems, Climate Change, Digestive System, Diseases, Excretory System, HUMANS CONTROL COORDINATION, Human Reproductive, Nano Science, Nitrogen Cycle, Nutrient cycle, Water Cycle